बहराइच जिले : में सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को शांतिकुंज हरिद्वार से आई लाल मसाल का गायत्री परिवार व स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद एक विचार गोष्ठी हुई। गोष्ठी की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक चेतन पाठक ने गायत्री माता व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
गायत्री परिवार के उपजोन समन्वयक सत्यदेव ने व्यक्ति निर्माण समाज निर्माण व राष्ट्र निर्माण में गायत्री परिवार की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश में विचारों की लड़ाई है, विचारों की शुद्धि व सभ्य वातावरण के लिए ही पं श्रीराम शर्मा आचार्य ने गायत्री परिवार की स्थापना की। वेद प्रकाश द्विवेदी ने गायत्री परिवार के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने आगामी 21, 22 मार्च को बहराइच में होने वाले युवा सम्मेलन के लिए युवाओं को आमंत्रित करते हुए युग निर्माण योजना पर प्रकाश डाला।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






