बहराइच जिले : में एक मेडिकल एजेंसी के दो कर्मी शुक्रवार की रात प्रतिष्ठान बंद कर रुपए से भरा बैग लेकर मालिक के घर जा रहे थे। इसी दौरान छावनी रोड पर एक लुटेरे ने बैग ले जा रहे कर्मी पर चाकू से वार कर बैग छीनने की कोशिश की। जिस पर दोनों कर्मचारियों ने मिलकर लुटेरों को दबोच लिया। लोगों की मदद से लुटेरे को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला फतेहपुरा निवासी सोनू अग्रवाल का शहर के हीरा सिंह मार्केट में गोंडा मेडिकल एजेंसीज के नाम से प्रतिष्ठान है। इस प्रतिष्ठान पर दरगाह थाने के गुल्लावीर रोड चांदपुरा निवासी निर्मल सिंह (20) पुत्र कैलाश सिंह नौकरी करता है। शुक्रवार की रात 8:27 बजे निर्मल सिंह प्रतिष्ठान से नकदी भरा बैग लेकर मालिक सोनू के घर की ओर पैदल ही निकला। उसके साथ में दुकान का ही एक अन्य कर्मी राजू भी में था। यह दोनों जैसे ही छावनी -घंटाघर चौक रोड पर गांधी स्कूल के पास पहुंचे। एक लुटेरे ने अचानक निर्मल सिंह के सीने के दाहिनी ओर चाकू से वार कर दूसरे हाथ से नोटों भरा बैग छीनने की कोशिश की। जैकेट की जिप खुली होने से चाकू उसमें लगा। जिससे चाकू जैकेट में फंस गया। इसी दौरान निर्मल व राजू ने लुटेरे को दबोच लिया और शोर मचाया। वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सोनू अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरे को कब्जे में कर लिया। नगर कोतवाल आरपी यादव ने बताया है कि घटना की जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






