बहराइच जिले : में जरवल की ओर जा रहे बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में युवक घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने घायल को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
थाना जरवल रोड के ग्राम घूरनपुर निवासी 28 वर्षीय रहमुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन शनिवार को 11 बजे अपने घर से जरवल कस्बा जाने के लिए निकला था। लखनऊ- बहराइच हाईवे पर जरवल कस्बा के निकट स्थित धोबीघाट पुल के पास जरवल की ओर से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका दाहिना पैर पूरी तरह से फट गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






