बहराइच : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर जुलाई 2017 से तैनात एक एक्सरे टेक्नीशियन बीते जुलाई 2019 में अचानक गायब हो गया। लेकिन अभी विभाग की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एक्सरे टेक्नीशियन दूसरे के नाम पर यहां नौकरी कर रहा था। बताया जाता है कि वह पकड़े जाने के डर से बिना बताए ही भाग गया। इस बारे में सीएचसी अधीक्षक का कहना है कि टेक्नीशियन कई महीनों से गायब है इसकी सूचना मुख्यालय को भेज दी गई है।
जुलाई 2017 में एक्सरे टेक्नीशियन अंकित सिंह की तैनाती करनैलगंज सीएचसी पर हुई थी। इसके पहले वह काजीदेवर सीएचसी पर तैनात था। सीएचसी के लोगों की मानें तो कुछ माह पूर्व ही उन्नाव में एक अंकित सिंह नाम का ही एक्सरे टेक्नीशियन पकड़ा गया था। वो वहां दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि इसी नाम से 6 लोग अलग-अलग जिलों में काम कर रहे थे। उनमें से ही एक करनैलगंज में तैनात अंकित सिंह भी था। इस बारे में चिकित्साधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा ने बताया कि 25 जुुलाई से अंकित सिंह गायब चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये भी उन्हीं फर्जी लोगों में से थे जो कि दूसरे के नाम पर काम कर रहे थे। शासन को इसकी पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है। सेवा पुस्तिका के सत्यापन से खुली पोल
सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा ने बताया कि फर्जी एक्सरे टेक्नीशियनों की पोल सेवा पुस्तिका के सत्यापन से खुली। उन्होंने बताया कि सभी 6 लोगों के सेवा पुस्तिका के एक पते पर पहुंचने से इसका खुलासा हुआ। डॉ. चंद्रा ने बताया कि सही व्यक्ति हरदोई जिले के हरपालपुर सीएचसी में तैनात है। वो वहां काम कर रहा है, उसी की शिकायत पर पूरे मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी का भी दावा किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






