गोंडा जिले : में इलाके में चोरी की घटनाओं से हलकान पुलिस ने दो चोरों को सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चोर बाकायदा अपना गैंग बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। गुरुवार को खोड़ारे पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।
इलाके के फतेहपुर निवासी अखिलेश पांडेय ने पुलिस को दिए तहरीर देकर बताया कि घर पर खड़े ट्रैक्टर की बैटरी चोर उतार ले गए। जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में लगी थी। मामले में विवेचना के दौरान पुलिस ने अवधेश मौर्य निवासी फतेहपुर व हीरालाल मौर्या को गिरफ्तार किया है। बैटरी व मोटर बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी गैंग बनाकर खेतों में लगे मोटर व खड़े वाहनों की बैटरी चोरी करते थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई जय हिंद, श्रीमंत नारायण,अशोक गौड़, विनय गौड़ शामिल रहे। थाना प्रभारी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






