बहराइच जिले : में मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रेन वार्ड में गुरुवार को बुखार से पीड़ित एक मासूम ने दम तोड़ दिया। वहीं बुखार व अन्य बीमारियों से पीड़ित 17 और मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
तराई में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मासूम रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन ओपीडी के बाद 15-20 मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो रहे हैं। पयागपुर थाना अंतर्गत तुलसीपुरवा गांव निवासी दिवाकर (3) पुत्र अजय कुमार की हालत गंभीर होने पर सीएचसी से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
यहां इलाज के दौरान गुरुवार को बालक की मौत हो गई। परिवारीजन रोते-बिलखते शव लेकर घर चले गए हैं। उधर बुखार, डायरिया व निमोनिया से पीड़ित 17 और मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






