गोंडा जिले : में पुलिस ने एक महिला के खोये सामान के मामले में तफ्तीश के जरिए उसका पता लगाकर बुधवार को उसे उसकी अमानत सौंप दी। खास बात ये रही कि पुलिस ने गैर जिले की महिला को उसका सामान सुपुर्द करने के लिए खुद पुलिसकर्मी भेजकर सम्मानपूर्वक बुलवाया। पीड़ित महिला ने पुलिस की सराहना करते हुए बताया कि उसके खोये रुपए और सामान मिलने से बड़ी राहत मिली है।
लकड़मण्डी चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को एक लावारिस बैग मिला था। जिसमे कुछ साड़ी, कपड़े, कागजात और 31 हजार रुपये नगद था। बैग को चौकी में शिनाख्त न होने के चलते दाखिल करा दिया गया था। बैग में मिले पैन कार्ड के जरिए महिला की तलाश मे पुलिस जुट गई थी। महिला की पहचान मालतीदेवी पत्नी स्व. राजाराम निवासी गौरिया थाना छावनी जिला बस्ती के तौर पर हुईं। महिला ने बताया की क्षेत्र के दुल्लापुर गांव मे वह अपने मायके रिश्तेदार के साथ बाईक पर जा रही थी। रास्ते मे उसका बैग कही गिर गया था। जिसमें पति के मृत्यु पर मिली सरकारी सहायता का 31 हजार रुपये भी रखा था। मंगलवार को पुलिस ने महिला को उसके झोले और पैसे सभी सामानों समेत गांव के प्रधान एव अन्य सम्मानित लोगों की मौजूदगी मे सौंप दिया। विधवा महिला ने बताया कि पैसे गिर जाने से वह बहुत परेशान थी। पुलिस द्वारा पैसा वापस पा जाने पर उसके आखों मे खुशी के आंसू छलक आए। प्रधान राम कृपाल ने पुलिस के इस बेहतर कार्य की सराहना की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






