बहराइच जिले : में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बालक को ठोकर मार दी। जिससे वह बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि असंतुलित होकर बाइक पलटने से युवक घायल हो गया। दोनों को शहर स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
रामगांव थाने के बौंडी फतेहउल्लापुर में बुधवार रात गन्ने से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने घर के बाहर सड़क पर खड़े बालक को ठोकर मार दी। इस हादसे में 8 वर्षीय नानबाबू पुत्र इब्राहिम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे शहर स्थित मेडिकल कॉलेज लाए। जहां उसका इलाज चल रहा है। रामगांव थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाने पर सूचना नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा।
नानपारा कोतवाली के बनकटवा निवासी 20 वर्षीय हाशिम पुत्र अमीन बुधवार की देर रात हरदी थाने के रमपुरवा से बाइक से शहर आने को निकला। इसी दौरान अचानक सामने मवेशी आ जाने से उसका संतुलन खो गया, जिससे बाइक पलट गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस उसे शहर स्थित मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






