बहराइच जिले : में गांव में संचालित योजनाओं व विकास कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण करने जिलाधिकारी शम्भु कुमार कैसरगंज के भखरौली कनपुरवा गांव पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर व अन्य अफसरों के साथ ग्रामीणों के सामने ही विकास योजनाओं का सत्यापन किया, और ग्रामीणों से समस्याएं भी जानीं।
चौपाल में डीएम, एसपी व सीडीओ ने गांव के निर्धन, असहाय लोगों को कम्बल का वितरण किया। 3 गर्भवती महिलाओं श्यामादेवी, सुषमा व कुसुमा की गोदभराई की, और 3 बच्चों सोनी, शगुन व संचित का अन्नप्राशन भी कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम को विभिन्न जानकारियां दी। बताया कि गांव में 2 हैण्डपम्प खराब हैं। इस पर जलनिगम के अफसरों को नलों को सही कराए जाने व सभी हैण्डपम्पों के सत्यापन को निर्देश दिए गए। डीएम ने जलनिगम के अधिशाषी अभियंता के मौके पर मौजूद न रहने पर स्पष्टीकरण भी मांगा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






