बहराइच जिले : कस्बे में स्थित एक सराफा की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोर नकदी सहित लाखों की सम्पत्ति चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह पीड़ित को घटना की जानकारी हुई। उसने इसकी सूचना स्थानीय थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पीड़ित ने थाने में चोरी की तहरीर दी है।
नवाबगंज संवाद के अनुसार कस्बे में बस अड्डे के समीप मंगलवार की देर रात नवाबगंज चौगड़वा के मजरा हरिहरपुर निवासी शंकर प्रसाद सोनी पुत्र दुर्गा प्रसाद सोनी के शटर का ताला काटकर चोर दुकान में घुसे। दुकान में रखी तिजोरी काटकर चोरों ने 75 हजार नकदी, सोने, चांदी के कीमती जेवर गायब कर दिए। पीड़ित शंकर प्रसाद सोनी ने बताया कि तिजोरी में 75 हजार की नकदी व लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर रखे हुए थे।
कस्बे के कारोबारियों ने बताया कि मंगलवार रात को कोहरा था। पूरी रात बिजली भी नहीं थी। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की जांच शुरू कर दी है। चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






