गोण्डा यूपी : में डिवाइडर से टकराकर एक कार पलट गई। कार में सवार दो लोग बाल बाल बच गए। दुर्घटना की वजह कोहरा और अंधेरा बताया जा रहा है।
घटना सोमवार रात आठ बजे की है। शहर के व्यापारी आलोक कुमार गुप्ता अपनी पत्नी मीरा गुप्ता के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। दुखहरणनाथ मन्दिर से आगे बढ़ते ही कार डिवाइडर से जा टकराई और उसके टायर फट जाने से कार पलट गई। दोनो कार सवारों को लोगों ने सकुशल निकाल लिया। घटना से वहां आधे घण्टे जाम की स्थिति भी रही। कार सवार आलोक ने बताया कि कोहरे और अंधेरे की वजह से डिवाइडर नहीं दिखा और दुर्घटना हो गई।
कार खम्भे से टकराई, चार घायल : कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर एक खम्भे से टकरा गई। जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए। इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया है। कोतवाली देहात के लखनऊ मार्ग स्थित माधवपुर चकत्ता गांव के पास लखनऊ से गोण्डा की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर एक बिजली के खम्भे से टकरा गई। जिसमें दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। सभी लोगों को हल्की चोटे आई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






