गोंडा यूपी : लाल बहादुर शास्त्री कालेज में मंगलवार को शुरू हुई डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की लॉ परीक्षा में मंगलवार को सख्ती के चलते 23 ने परीक्षा छोड़ दी है।
लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज केंद्र पर जिले के तीन कालेजों में केआरएस, एमपी सिंह स्मारक महाविद्यालय व शक्ति स्मारक महाविद्यालय बलरामपुर के परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने बताया प्रथम पाली की परीक्षा में 405 परीक्षार्थी उपस्थित और 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 141 परीक्षार्थी उपस्थित व 1 अनुपस्थित रहा। परीक्षा पूरी तरह शुचिता पूर्ण व नकल विहीन सम्पन्न हुई। सचल दल, मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। प्राचार्य ने बताया 23, 25, 27, 29 व 31 जनवरी और 3 फरवरी को महाविद्यालय में शिक्षण कार्य नहीं होगा। उक्त दिवसों में एलएलबी की परीक्षा संपन्न होगी।
महाविद्यालय की आगामी मुख्य परीक्षा के मद्देनजर केंद्र प्राचार्य ने परीक्षा व नकल विहीन कराने के लिए शिक्षकों के साथ बैठक की। परीक्षा की तैयारी के संबंध में उनके द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्राध्यापकों से अपूर्ण पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कक्षाओं को लगाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






