गोण्डा : कायाकल्प योजना की बैठक में सोमवार को ग्राम प्रधान व शिक्षक के बीच जमकर हंगामा हुआ। नाराज शिक्षक बैठक का वहिष्कार करते हुए बाहर निकल आए। बीआरसी पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने आपात बैठक बुलाकर अध्यापकों ने निर्णय लिया कि भविष्य में ऐसे प्रधानों के साथ बैठक न बुलाई जाए। खंड शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रकरण को बीएसए के यहां पहुंचाने की बात रखी। प्रधान संघ के महामंत्री अवधेश उपाध्याय ने कहा कि प्रधान अकेले बैठक में थे, अध्यापकों ने भी अपनी सीमा लांघ कर प्रधान को अपमानित किया है जिसकी निंदा की जाती है। संघ ने भी डीएम को पत्र भेजा है।
मामला मनकापुर ब्लाक का है। सोमवार दोपहर में कायाकल्प योजना के संबध में ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी व गांव सभा में तैनात अध्यापकों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में अध्यापक ज्यादा ग्राम प्रधान कम पहुंचे थे। खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक शुरू ही हुई थी कि ग्राम प्रधान मधईपुर ने अध्यापकों के बारे में कायाकल्प योजना के संबध में रुपए को लेकर कुछ कह दिया। इसी बात पर शिक्षक लाबी नाराज हो गई। मामला मारपीट तक पहुंच गया लेकिन किसी तरह मारपीट तो बच गयी लेकिन अपशब्दों की बौछार से मामला इतना खराब हुआ कि हल्ला सुन बाहर खड़े तमाम प्रधान भी पहुंच गए। इसके बाद मीटिंग का वहिष्कार करके अध्यापक वापस चले गये। इसी बात को लेकर अध्यापकों ने ग्राम प्रधान मधईपुर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास करके भविष्य में ऐसे प्रधान के साथ बैठक न करने का निर्णय लिया और इस घटना की किसी अन्य एजेंसी से जांच कराने की मांग किया। इस मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद पाठक, अनिल कुमार द्विवेदी, देवेन्द्र कुमार मिश्र, अमरेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
बोले अधिकारी : बीएसए मनिराम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। खण्ड शिक्षाधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। शिक्षकों की बात सुनी जाएगी। वहीं एसडीएम ने कहा कि प्रधान संघ की ओर से पत्र दिया गया है। आवश्यकता के अनुसार कार्रवाई होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






