बहराइच जिले : में जरवलरोड थाने के बहराइच-लखनऊ हाईवे पर घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के पास बाराबंकी से यूरिया लादकर बहराइच आ रहा ट्रक कोहरे के चलते पलट गया। स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक में फंसे चालक व क्लीनर को बाहर निकाला। इसमें नगर कोतवाली के छावनी के पास रहने वाले चालक नन्हें पुत्र राम जियावन व क्लीनर मुन्ना पुत्र राम अभिलाख घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। देहात कोतवाली के बहराइच-लखनऊ हाईवे स्थित बसंतापुर के पास तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इसमें बंजारी मोड़ निवासी रामेश्वर व रिंकू घायल हो गए। दरगाह थाने में बने ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। इसमें कल्पीपारा के रहने वाले सिराज घायल हो गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






