बलरामपुर : जिला संयुक्त चिकित्सालय में तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने लाल फीता काटकर पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने अस्पताल में नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाते हुए कहा कि पोलियो जीवन के लिए अभिशाप है। पोलियो को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के पहले दिन जिले में 1066 बूथों पर करीब एक लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। शेष बच्चों को डोर-टू-डोर टीमों द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सहयोगी विभागों के कर्मचारी समन्वय बनाकर शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। एसीएमओ डॉ. कमाल अशरफ ने बताया कि जिले में 3,56,467 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान में लगे कर्मचारियों को शत-प्रतिशत बच्चों को खुराक पिलाने का निर्देश दिया गया है। बूथ डे के बाद हाउस-टू-हाउस टीमें घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी।
इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार, डॉ. बीपी सिंह, पडॉ. एके सिंघल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, श्याम, शिखा व सुधीर सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सीएचसी शिवपुरा में भी तुलसीपुर विधायक ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रणव पांडेय, डॉ. ज्योति, ओम प्रकाश शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य गुलाब पाठक, रामजी पांडेय, तरुण तिवारी व राघवराम पांडेय आदि मौजूद रहे। इस तरह जिले के सभी 1066 बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






