बलरामपुर : तुलसीपुर एसडीओ विमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की टीम ने शनिवार व रविवार को नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। बिजली चोरी पर अंकुश व बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में रविवार को 58 कनेक्शन काटे गए। 2.96 लाख रुपये बकाया बिजली बिल की वसूली की गई है। बिजली चोरी करने के मामले में 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।
रविवार को एक्सईएन पावर कॉर्पोरेशन ललित कुमार के नेतृत्व में टीम ने 61 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए। चेकिंग के दौरान बिजली बिल बकाया होने पर 9 लोगों का कनेक्षन काट दिया गया है। 71 हजार रुपये बिजली बिल की वसूली की गई।
विद्युत चोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। इसी तरह एसडीओ योगेश कुमार की टीम ने चेकिंग के दौरान बिजली बिल बकाया होने पर तीन कनेक्शन काटा है। तीन खराब मीटरों को बदला गया है। चोरी के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
तुलसीपुर एसडीओ विमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की टीम ने शनिवार व रविवार को नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिजली बिल बकाया होने पर 45 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। 2,25,000 रुपये बकाया बिजली बिल की वसूली की गई। अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






