इंडो नेपाल सीमा के तराई में बसा ठूठीबारी में रोशनी ट्रस्ट इकाई ठूठीबारी के बैनर तले प्रथम सीजन में ठूठीबारी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर 12 जनवरी दिन रविवार को ऑडिशन कराया गया। जिसमें महराजगंज जनपद सहित कई जनपद के 187 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा के झलक को दिखाया। जिसमे मेगा ऑडिशन में 26 प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसका मेगा ऑडिशन शो 17 जनवरी दिन शनिवार को होना सुनिश्चित था। लेकिन लगातार बारिश के वजह से ऑडिशन रद्द करना पड़ा। कुल 26 प्रतिभागीयो में एकल नृत्य, एकल गायन सहित समूह नृत्य है। ऑडिशन की अगला कार्यक्रम का समय सुनिश्चित नही किया गया है। सम्बन्धित जानकारी रोशनी ट्रस्ट इकाई ठूठीबारी के अध्यक्ष सुशील गुप्त व सचिव विश्वम्भर पाठक ने दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






