जिला बहराइच : लखनऊ-बहराइच हाईवे के पास अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान के अलावा बियर की दुकान स्थापित है। यहां शराब का सेवन कर लोग मारपीट और अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इससे नाराज लोगों ने गुरुवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने हाईवे के किनारे से दुकान हटवाने के लिए जिलाधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी को पत्र भेजा है।
जरवल नगर पंचायत में लखनऊ-बहराइच हाईवे के किनारे देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान स्थापित है। इसी के निकट बीयर की दुकान भी संचालित हो रही है। इन दुकानों के दोनों तरफ 100 मीटर की दूरी पर तीन-तीन कॉलेज भी चल रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को स्कूल व कोचिंग आने-जाने में दिक्कतें होती हैं। लड़कियां अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है। लोग शराब का सेवन कर दुकान के पास प्रतिदिन मारपीट करने के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हैं।
नगरवासियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने हाईवे और कस्बे से दूर शराब की दुकान खोलने की मांग की है। साथ ही जल्द से जलद कार्रवाई न होने पर नगरवासियों ने जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
प्रदर्शन के बाद लोगों ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी कैसरगंज और जिला आबकारी अधिकारी को पत्र भेजकर हाईवे के किनारे से दुकान हटवाने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






