जिला बहराइच : मकर संक्रांति के अवसर पर विकास खंड की ग्राम पंचायत हसना धवरिया के खेल मैदान में दंगल तथा घुड़सवारी का आयोजन किया गया। जिसमे भाग लिया कुछ नौजवान जैसे, जुनैद, संजय, अभिषेक, प्रखर और अर्पित पहलवान ने मुकाबला जीता, जबकि अन्य मुकाबले बराबरी पर रहे। वहीं दूसरी तरफ, घुड़सवारी में करमुल्लापुर के घोड़े ने जीत दर्ज की। मुर्गे की लड़ाई का भी लोगों ने आनंद उठाया। विजेता पहलवानों को आयोजक समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
जरवल विकास खंड अंतर्गत हसना धवरिया के खेल मैदान में दंगल व घुड़सवारी का आयोजन हुआ। अध्यक्षता शिवगोविंद सिंह पहलवान ने की। सर्वप्रथम शिवगोविंद सिंह पहलवान ने अखाड़े का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद दंगल का शुभारंभ हुआ। चुन्ना पहलवान जरवल तथा इरफान उर्फ गेंदा पहलवान रेफरी रहे। पहली कुश्ती भवानीपुरवा के आजाद पहलवान तथा साकिब पहलवान के बीच हुई, जिसमें आजाद पहलवान ने जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला पहलवान प्रभात सिंह बसहिया व राजाबाबू करमुल्लापुर के बीच हुआ। दोनों की कुश्ती बराबरी पर छूटी। भवानीपुरवा के जुनैद पहलवान और रोहित पहलवान दातारामपुरवा के बीच हुए मुकाबले में जुनेद ने बाजी मारी। संजय पहलवान धवरिया और धर्मेंद्र अब्दुल्लापुर के बीच कुश्ती हुई, जिसमें संजय पहलवान ने जीत दर्ज की। अनीस पहलवान बारांबकी तथा अभिषेक प्रताप सिंह धवरिया के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें अभिषेक प्रताप सिंह विजयी घोषित हुए।
प्रखर सिंह पहलवान धवरिया और श्यामू सिंह पहलवान कुरसंडा के बीच पांच मिनट चली कुश्ती में प्रखर सिंह ने जीत दर्ज की। अर्पित पहलवान सीतापुर तथा रियाज पहलवान गोंडा के बीच हुए दंगल में अर्पित पहलवान ने रियाज को पटखनी दी। दंगल के बाद घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में पांच प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें दिलीप सिंह पहलवान करमुल्लापुर के घोड़े को विजयी घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में मुर्गे की लड़ाई का खेल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।
संजय वर्मा पकड़ी और दिलीप सिंह पहलवान करमुल्लापुर ने अपने-अपने मुर्गों को लड़ाई के मैदान में छोड़ा, जिसमें दोनों मुर्गों ने जबरदस्त तरीके से लड़ाई लड़ कर मुकाबला बराबरी पर छोड़ा। दंगल के आयोजक शिवगोविंद सिंह ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, जिला केसरी पहलवान इंद्रपाल सिंह, गौरव सिंह, महिला पहलवान श्रद्धा सिंह, गरिमा सिंह, महक सिंह, हर्षिता सिंह, शुभम सिंह, अखंड प्रताप सिंह, शादाब, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






