जिला बहराइच : नेपाल में वर्दी पहनकर दूसरे देश के सिपाहियों का प्रवेश वर्जित है, लेकिन इसके बावजूद फखरपुर थाने के नौ सिपाही वर्दी में ही नेपाल पहुंच गए। इनमें दो महिला सिपाही भी शामिल हैं। वर्दीधारी सिपाहियों ने वहां पर फोटोग्राफी शुरू कर दी। इस पर नेपाल पुलिस ने सभी सिपाहियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद सभी नौ सिपाहियों को जमुनहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जमुनहा चौकी इंचार्ज ने सभी सिपाहियों को रुपईडीहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
रुपईडीहा कस्बे से सटे बांके जिला, बर्दिया के बाद सभी सिपाही कैलाली जिला में पहुंच गए। यहां पर कैलाली में स्थित कर्णाली पुल पर फोटोग्राफी करने लगे। यह देख नेपाली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। नेपाली पुलिस सभी नौै सिपाहियों को लेकर नेपाल के एसपी वीर बहादुर ओली के कार्यालय ले गई। यहां पर पुलिस अधीक्षक ने सिपाहियों से पूछताछ की।
पूछताछ में सभी पुलिसकर्मियों ने नेपाल टहलने की बात स्वीकार की। इस पर एसपी ने सभी सिपाहियों को जमुनहा पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया। जमुनहा चौकी इंचार्ज माधव रिजाल ने सभी सिपाहियों को रुपईडीहा पुलिस को सौंप दिया है। एसपी वीर बहादुर ओली ने बताया कि सात पुरुष व दो महिला सिपाही नेपाल आए थे, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा मनीष कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नौ सिपाही नेपाल में गए थे। इन्हें वापस भेज दिया गया है। किस कारण से और क्यों नेपाल गए। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






