बहराइच। लॉ एण्ड ऑर्डर को देखते हुए भले ही पुलिस कप्तानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिया गया हो। लेकिन बहराइच पुलिस के कारनामे है की थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भारत नेपाल सीमा से सटे बहराइच में एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे वह एक पुकिसकर्मी नशे में धुत होकर घंटों हंगामा करता दिख रहा है। बहराइच पुलिस विभाग एक हफ्ते से सुर्खियों में है कारण नशे में धुत होना। आपको बातां दें की ज़मीन पर लोटने व अपने ही थानाध्यक्ष को उनका नाम लेते हुए उन्हें गालियों से नवाज़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला बौंडी थाना क्षेत्र का है जहां पर शराब के नशे में धुत सड़क के किनारे लेटा सिपाही लोगों के लिए तमाशा बन गया। आमतौर पर जनता जनार्दन को गालियों से नावज़ने वाले इस पुलिसकर्मी ने इस बार अपने ही थानाध्यक्ष को नशे में धुत होकर बीच सड़क पर लौटते हुए गालियों के खिताब से नावज़ना शुरू कर दिया। खास बात तो यह रही कि करीब 45 मिनट तक इस वर्दीधारी पुकिसकर्मी का हाईवोल्टेज ड्रामा बीच सड़क पर चलता रहा जिससे खाकी वर्दी के साथ साथ उत्तर प्रदेश पुलिस की जमकर किरकिरी होती रही बावजूद इसके इन सब से थाने की पुलिस अनजान बनी रही वहीं वर्दीधारी के रौब के कारण आसपास के ग्रामीण भी इन जनाब को उठाने या अस्पताल ले जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर भले ही जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की कवायद में जुटे हुए हो लेकिन ऐसी वीडियो वाइरल होने के बाद भला कौन ऐसी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त मानेगा?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






