गोंडा। बसालतपुर महादेव गांव में मंगलवार को खेत के चारों तरफ दौड़ाए गए तार में करंट होने से बगल के खेत में काम कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम बसालतपुर के मजरा महादेव के निवासी सलीम ने बताया कि उसका भाई रईस उर्फ बड़कऊ (40) मंगलवार की सुबह अपने गेहूं के खेत में यूरिया डालने गया था, वह यूरिया डाल रहा था। इसी बीच बगल के खेत में चारों तरफ फसल के बचाव के लिये तार की लगाई गई बाड़ लगी थी।
जिसमें करंट दौड़ाया गया था। यूरिया डालते समय वह तार के पास पहुंच गया। जिससे करंट की चपेट में आने से रईस की मौत हो गई। हालांकि लोग उसे सीएचसी ले गए। मगर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल कृष्ण कुमार राणा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






