(गोंडा)वजीरगंज। महादेवा गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ थाना वजीरगंज में दहेज प्रताड़ना समेत विभन्नि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना वजीरगंज क्षेत्र के महादेवा गांव की रहने वाली निशा पुत्री हंसराज ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बुधवार को थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसका विवाह 11 मई 2018 को उमेश उर्फ मुकेश पुत्र सुरेश निवासी धनेशा छोटका गोंसाई पुरवा थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी के साथ हुआ था। विवाह में उसके पिता ने तीन लाख रुपयों सहित लाखों रुपयों के गहने, सामान व बाइक दिया था।
विवाह के कुछ दिनों बाद से ससुराल वाले पांच लाख रुपए व एक चौपहिया गाड़ी की मांग करने लगे। आरोप है कि उसके पति आत्महत्या का एक झूंठा पत्र छोड़कर बाइक सरयू पुल पर छोड़ कर गायब हो गये। निशा ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर पुलिस तलाश करते उसके पास पहुंची।
पुलिस के साथ वह भी पति की तलाश कर रही थी। इसी बीच उसके पति को बस स्टाप रायबरेली से बरामद किया गया। इसके कुछ दिनो बाद से ससुराल वालों ने उसे खाना देना बंद कर दिया और उसे मारते पीटते रहे। आरोप है कि ससुराल वाले उमेश की दूसरी शादी करने की धमकी देने लगे। मांग पूरी न होने पर सारा सामान छीन कर 11 जनवरी 2020 को उसे एक वाहन से गांव के पास छोड़ दिया।
मामले में निशा ने पति उमेश, ससुर सुरेश, सास कल्पना, चचेरे ससुर उद्धव उर्फ रमेश निवासी धनेशा छोटका गोंसाई पुरवा व देशदीपक निवासी तेंदुआ शुकुल पुरवा थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी के खिलाफ प्रताड़ना, धमकी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






