बहराइच : डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा आज बुधवार को सुबह हेलीकाप्टर से मिहीपुरवा का दौरा करेंगे। यहां रायबोझा में स्कूल भवन की आधार शिला रखेंगे। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। मिहीपुरवा में प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पार्टी पदाधिकारियों से औपचारिक मुलाकात के बाद दोपहर पौने एक बजे अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे। सीओ सिटी जयप्रकाश ने बताया कि उप मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर सुबह 10.45 बजे मिहीपुरवा तहसील के रायबोझा हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से कार के माध्यम से वह कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। सावित्री शिक्षा निकेतन स्कूल का शिलान्यास करेंगे। यहां करीब एक घंटे रहेंगे। 12.45 बजे हेलीपैड से उनका हेलीकाप्टर अयोध्या के लिए रवाना हो जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






