(बहराइच) राजीचौराहा। हरदी थाना क्षेत्र में मंगलवार को मैकूपुरवा-दरहिया मार्ग पर साइकिल सवार किशोर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस नेे शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरदी थाना क्षेत्र के मैकूपुरवा गांव निवासी बबलू (12) पुत्र कुंवारे दोपहर एक बजे साइकिल से धान लेकर लाई भुजवाने जा रहा था। इसी दौरान मैकूपुरवा-दरहिया मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी। ट्रॉली में पीछे पंपिंग सेट बंधा हुआ था। तभी पंपिंग सेट से टकराकर साइकिल सवार बबलू अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे गए। लोगों ने हादसे की पुलिस को सूचना दे दी। इस पर प्रभारी निरीक्षक शिवानंद ने चौैकी इंचार्ज अजय पांडेय को मौके पर भेजा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






