बहराइच। जिले में पढ़े बहराइच बढ़े़ बहराइच कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसके तहत 20 दिसंबर को सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं एक साथ 45 मिनट तक एक ही समय पुस्तक से अध्ययन करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बहराइच बढ़े बहराइच कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से जिलाधिकारी शंभु कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 से सुबह 11:45 बजे तक कार्यक्रम आयोजित होगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान पुस्तकों का अध्ययन छात्रों के लिए अनिवार्य है और इसका कोई विकल्प नहीं है। जिस कारण यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। डीएम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय को नोडल तथा बीएसए एसके तिवारी को सह नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान मौजूद महाविद्यालयों के प्राचार्य, सीबीएसई, आईसीएसई, सहायता प्राप्त तथा वित्त विहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की ओर से आयोजन में भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. दीनबंधु शुक्ल, मनोज कुमार पांडेय, किरण देवी, डॉ. नीरज बाजपेई, डॉ. परमानंद पांडेय, प्रदीप रायतानी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






