अयोध्या जिले के कुमारगंज पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लग गई है। एक नकली शराब फैक्ट्री का भाड़ा फोड़ते हुए लगभग 30 गत्ते में कुल 1350 पौव्वा देशी अपमिश्रित नाजायज शराब के साथ 07 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बताते चले कि आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा निर्देशन में अवैध/प्रतिबन्धित शराब निष्कर्षण एवं विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को जनपद में बन रही अवैध देसी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में कुमारगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई। देसी शराब बनाने की पकड़ी गई फैक्ट्री में काम करने वाले 7 अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ 30 पेटी अवैध देशी शराब भी बरामद किया है। अल्कोहल व स्प्रिट के अलावा सीसी व डुबलीकेट रैपर भी बरामद। पुलिस की माने तो ये अवैध शराब क्षेत्र की वैध दुकान पर बिकती थी। अवैध शराब बनाकर देसी शराब के ठेकों पर होती थी सप्लाई। कुमारगंज थाना क्षेत्र के इटौंजा के पास से हुई बरामदगी व गिरफ्तारी। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि मिल्कीपुर सीओ के मार्गदर्शन में मय हमराह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था कि जरिये मुखबिर खास सूचना पर ग्राम इटौंजा मोड़ कुमारगंज अयोध्या रायबरेली के पास से अभियुक्त के पास से 30 गत्ते में कुल 1350 पौव्वा देशी अपमिश्रित नाजायज शराब तशा व बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो को जेल भेजा जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






