अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। आबकारी व पुलिस विभाग का डर इस तरह का कारोबार करने वालों पर तनिक भी नहीं है। अवैध शराब का धंधा पूरी तरह से बेखौफ चल रहा है। इलाकाई पुलिस अवैध शराब रोक लगाने में पूरी तरह से विफल है। कुमारगंज थाना क्षेत्र के बिशुनपुर, बिरौली पासीन का पुरवा, हरदोईया, बवांं व सरायधनेठी गांव में अवैश शराब कारोबार के लिए जग जाहिर है।
पुलिस केवल कोरमपूर्ति के लिए ही छापेमारी करती है। जब तक कोई पुलिस टीम वहां पहुंचे इसके पूर्व कारोबारियों को पता चल जाता है। ऐसे में वह अपना कारोबार समेट लेते है। सरायधनेठी में शराब रोकना तो पुलिस के लिए चुनौती है। इसकी चपेट में युवा वर्ग ज्यादा आ गए है। फिलहाल नवागत थानाध्यक्ष कुमारगंज अजय कुमार सिहं ने बताया कि क्षेत्र में बन रही अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा बहुत जल्द अवैध शराब कारोबारी पुलिस की पकड़ में आ जाएंगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






