मिल्कीपुर तहसील में अधिवक्ता दिवस मनाया गया।
अधिवक्ता दिवस पर समारोह का आयोजन किया। जिसमें सीनयिर वकीलों को सम्मानित किया गया। इस दौरान देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद को याद किया गया। वकील अरविंद पांडे ने काव्य पाठ कर समारोह में चार चांद लगा दिए। मिल्कीपुर बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित समारोह की शुरूआत पूर्व राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुई। बार एसोसिएशन के जूनियर अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन शुक्ला व सुरेश तिवारी को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कहा कि जूनियर वकीलों को वकीलों का सम्मान बनाए रखने की जरूरत है। इतना ही नहीं जूनियरों को वकालत के दाव-पेंच पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तहसीलदार मिल्कीपुर अरविंद तिवारी ने अधिवक्ताओं की काफी सराहना की। इस मौके पर सतीश प्रसाद तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, खुसीराम पांडे, कालिका प्रसाद तिवारी, हरिमोहन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






