मिल्कीपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार #ERROR! की रिपोर्ट
सांड़ ने लोगों का जीना किया हराम -इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम घुरेहटा में एक मरकहे सांड़ ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। आलम यह है कि लोग अब शौच के लिए भी समूह में जाने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं दर्जनों की झुंड में घूम रहे छुट्टे जानवरों से किसानों की खेती पूरी तरह से चौपट हो जा रही है। बावजूद इसके कोई भी जिम्मेदार अधिकारी किसानों की सुधि लेने वाला नहीं है। शनिवार को ग्राम घुरेहटा मजरे जानकी पंडित के पुरवा में दो किसानों को मरकहे सांड़ ने दौड़ा लिया था। ग्रामीणों की एकजुटता की वजह से किसानों की जान बच पाई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






