अकमा से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार #ERROR! की रिपोर्ट
मिल्कीपुर क्षेत्र के विद्युत उपकरण कुमारगंज के दायरे में स्थित ग्राम सभा अकमा में उपभोक्ताओं को आसान किस्तों में बिजली बिल जमा करने के लिए कैंप लगाया गया है जिसमें आनंद प्रकाश जेई, tg2 अमर सिंह, tg2 अमित कुमार यादव, लाइन tg2 सगीर अहमद अन्य संविदा कर्मियों के सहयोग से ओटीएस छूट के माध्यम से आसान किस्तों में उपभोक्ता अपना बिल जमा करवा सकते हैं जिसमें 100% सरचार्ज माफ है
तथा 11 नवंबर से 31 दिसंबर तक उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






