मिल्कीपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार #ERROR! की रिपोर्ट
तारुन नंसा मार्ग पर गुरुवार की प्रातः हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मनऊँपुर निवासी कांग्रेस नेता अशोक सिंह के भतीजे व शिक्षक राम सिंह डियूटी पर जाते समय तारुन थाना क्षेत्र के ककराही मोड़ में कुत्ते के बचाने में चोटिल हो गये। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चोटिल शिक्षक को एक निजी चिकित्सक यहां ले जाकर उनका इलाज कराया। बताया गया कि दादुपुर प्रधान गुलाब सिंह के शिक्षक रिस्तेदार हैं। उनकी हालत खतरे के बाहर हैं। चिकित्सक ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






