महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र कोल्हुई मे एसएसबी के जवानों द्वारा पिकअप पर लदी 58 बोरी विदेशी मटर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सायंकाल एसएसबी के जवानो को भारत नेपाल सीमा पर गस्त के दौरान सूचना मिली कि नेपाल से तस्करी कर एक पिकअप विदेशी मटर भारत की सीमा में ला रहा है एसएसबी जोगियाबारी की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए नाकेबंदी शुरू की। थाना क्षेत्र कोल्हई के एकसड़वा चौराहे पर एक पिकअप आता हुआ दिखाई दिया। एसएसबी जवान ने शक के आधार पर वाहन रोकने की कोशिश की तब वाहन चालक पिकअप छोडकर भागने लगा। एसएसबी के जवानों ने दौडाकर चालक सहित एक ब्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये युवकों की पहचान मोहम्मद याकुब निवासी मधुबन वार्ड नं8 नौतनवा व प्रेमचंद जायसवाल निवासी एकडेगवा कोल्हई.के रुप में हुई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






