बहराइच। जनपद के सीमावर्ती रुपैडिहा थानाक्षेत्र के सैकड़ो गांवो मेँ प्रशासन की मुस्तैदी मेँ भाई-चारे एवं गंगा जमुनी तहजीब के साथ मधुबन, सुजौली, मकनपुर, बाबागंज, रुपैडिहा, बनकुरी, सलारपुर,बसभरिया मेँ जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस बड़ी ही धूमधाम से निकाला गया। बताते चले थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व मेँ सकुशल संपन्न हुआ ईद मिलादुन्नबी, हिंदू-मुस्लिम लोगो समुदाय के लोगो ने एक दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद। मांगी अमन चैन की दुआ। क्षेत्र मेँ जश्न का महौल, हर तरह खुशी की लहर। इस मौके पर फतेह आलम खान, मो. अकील, मुहैय्याद्दीन, पूर्व प्रधान नसीम, पूर्व प्रधान उत्तम कुमार, मो. समीर, फ़िरोज़ अंसारी, बरकत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






