बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के कुशल नेतृत्व तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच ईश्वर शरण कन्नौजिया की अध्यक्षता में तहसील विधिक सेवा समिति सदर बहराइच के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय इटकौरी में शुक्रवार को विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सदर हबीबउर्रहमान अंसारी, बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्य, जिला संरक्षण कार्यालय के परामर्शदाता सुशील कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान अब्दुल मुत्तलिब खाॅ, लेखपाल राम संजीवन पाण्डेय, पटल सहायक गिरवर सिंह सहित ग्राम के स्त्री-पुरूष व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के कर्मचारीगण मौजूद रहे। शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कन्नौजिया ने ज़रूरतमन्दों को न्याय दिलाये जाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका पर चर्चा करते हुए बताया कि कोई भी ज़रूरतमन्द व पात्र व्यक्ति एक आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर निःशुल्क अधिवक्ता की सेवा प्राप्त कर सकता है। श्री कन्नौजिया ने लोगों को जानकारी दी कि आगामी 14 दिसम्बर 2019 को सिविल कोर्ट बहराइच में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी वादकारियों से अपील की कि इस आयोजन का भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि तेजाब, दुर्घटना, बलात्कार जैसे अपराध के पीड़ित व्यक्ति, उ.प्र. पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2014 का लाभ प्राप्त करने के लिए पीड़ित अथवा उसके आश्रित सम्बन्धित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के कार्यालय में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। सचिव श्री कन्नौजिया ने स्थायी लोक अदालत की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति लोक उपयोगी सेवाओं यथा वायु, सड़क व जल यात्री एवं समान परिवहन, डाक, टेलीफोन सेवाओं, विद्युत, प्रकाश व जल, चिकित्सीय बीमा, बैंक तथा आवास इत्यादि से सम्बन्धित सेवाओं के बावत समस्या के निदान हेतु स्थायी लोक अदालत में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। शिविर के दौरान सचिव श्री कन्नौजिया ने उपस्थित जन सामान्य से पेंशन, आवास, शौचालय, खाद्यान्न वितरण इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर नायब तहसीलदार सदर बहराइच, ग्राम प्रधान इटकौरी एवं लेखपाल को निर्देशित किया गया। नायब तहसीलदार सदर ने शिविर में उपस्थित जनसामान्य को मतदाता पहचान-पत्र, वरासत दाखिल-खारिज एवं नागरिकों के लिये संचालित जनकल्याणकारी व विकासपरक योजनाओं यथा मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सर्वहित किसान बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती मौर्या ने मौजूद लोगों को रानी लक्ष्मी बाई योजना व कन्या सुमंगला योजना आदि के बार में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






