बहराइच। सदर विधायक व पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल जी ने चित्तौरा ब्लाक के ग्राम अशोका में मनरेगा योजना व सौन्दर्यीकरण के तहत निर्मित अशोका उद्यान का लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया। इस दौरान उन्होनें जनता से किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी। मंत्री श्रीमती जायसवाल ने चित्तौरा ब्लाक के ग्राम अशोका में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना एवं सौन्दर्यीकरण द्वारा निर्मित अशोक उद्यान का शुभारम्भ किया। उद्यान लोकार्पण के दौरान उन्होने कहा कि पार्क की सैर व व्यायाम से लोगों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है। योगी सरकार सभी वर्गो के लोगो का हित चाहती है तथा अनेको योजनाओं के माध्यम से लाखों लोगो को लाभ पहंुचा रही है। मंत्री ने अशोका ग्राम सहित बहादुरचक, मोहरना, कुसौर आदि ग्रामों में पदयात्रा की और संभ्रांत लोगो व आमजन के साथ बैठक कर अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर कहा कि आप सभी अफवाहों से दूर रहे तथा विवादित संदेशों के आदान-प्रदान से बचे। ग्रामों में बैठक कर अयोध्या फैसले के उपरान्त शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में तथा अफवाहों को अनदेखा करने की बात कही। उन्होने कहा कि योगी सरकार अयोध्या फैसले को लेकर पूरी तरह सतर्क है और फैसला किसी भी पक्ष में आने के बाद भी प्रदेश में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही होने देगी। उन्होने आमजन से अपील की कि सोशल मीडिया के किसी भी माध्यम से प्राप्त अफवाहो पर ध्यान न देे और इसके सम्बन्ध में तत्काल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें। बैठक के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री जय प्रकाश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष चित्तौरा रामरूप कोरी, ब्लाक अशोका गोमती देवी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, प्रधान वर्माभदौली बाबूराम, रमेश दूबे, विकास जायसवाल ‘धोनी’, सुनील श्रीवास्तव, ओम शुक्ला, वैभव जैन, राजेश जायसवाल, अजय जायसवाल, बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्तागण एवं ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






