बहराइच। राम मंदिर-बाबरी मस्जिद प्रकरण में आगामी दिनों में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लेकर पूरे देश में शांति व्यवस्था का माहौल बनाये जाने के क्रम में आयुक्त देवी पाटन मंडल महेंद्र कुमार,डीआईजी डॉक्टर राकेश कुमार सिंह,जिलाधिकारी शंभु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर की गरिमामयी उपस्थित में नगर के कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता की शुरुवात करते हुवे पुलिस अधीक्षक द्वारा जहाँ शांति व्यवस्था बनाये जाने को पहली प्राथमिकता दी गई वहीँ ऐसे संवेदनशील घड़ी में मीडिया कर्मियों के सहयोग की भी सराहना की गई। श्री ग्रोवर ने कहा कि प्रशाशन के द्वारा सभी माध्यमों से शांति व्यस्था बनाये जाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। और जो लोग साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करेंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वार्ता को आगे बढ़ाते हुवे जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आने वाले आदेश को लेकर सभी को सहयोग बनाये रहने की जरुरत है। श्री कुमार द्वारा सभी धार्मिक गुरुवों के अपील का सम्मान करने के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी सम्मान करने की बात बताई गई। उनहोंने यह भी कहा कि धारा 144 की व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जायेगी ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। जबकि डीआईजी राकेश कुमार सिंह ने वार्ता के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुवे मीडिया से हर संभव पुष्ट ख़बरों की उम्मीद जताई गई। श्री सिंह ने कहा कि कभी कभी छोटो छोटी ख़बरें भी बहुत बड़ी बन जाया करती हैं। लिहाजा ख़बरों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि बहराइच जनपद को जिस गंगा-जमुनी तहजीब के नाम से जाना जाता है सही अर्थों में आज उसे एक बार फिर सभी के द्वारा निभाये जाने की जरुरत आ पड़ी है। ऐसे संवेदनशील समय में एक दूसरे के विरोध से बचना चाहिए। क्योंकि समाज का स्तर बहुत कुछ मानसिक सोंच पर निर्भर करता है। वार्ता के अंत में आयुक्त देवी पाटन मंडल महेंद्र कुमार ने कहा कि इस समय यह बताने की जरुरत नहीं है कि देश किन परिस्थितियों से गुजर रहा है बल्कि ऐसी विषम परिस्थितियों में देशवासियों में राष्ट्रीयता की भावना बनाये रखना अपने आप में सबसे बड़ा स्थान रखती। ताकि सुप्रीम कोर्ट का सम्मान भी सुप्रीम तरीके से किया जा सके। क्योंकि पहले देश है और बाद में धर्म आता है। लिहाजा सभी को राष्ट्रीयता का परिचय हर हाल में देना होगा। उनहोंने कहा कि जब तक सब लोग नार्मल हैं तब तक हम भी नार्मल हैं। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोई सुप्रीम नहीं होता,और जो कानून का नहीं होगा हम उसके नहीं होंगे। श्री कुमार द्वारा महत्वपूर्ण मामलों में मीडिया और प्रशाशन के बीच तारतम्य बैठाए जाने की भी बात कही गई। जिससे कि उसका आप्रेशन भी किया जा सके। उन्होंने कहा कि बगैर मीडिया व सामजिक सहयोग के प्रशाशन को भी काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






