बहराइच। विश्वप्रसिद्ध हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक हज़रते सैय्यद सालार मसूद गाज़ी की दरगाह में आज जुमे की नमाज़ से पहले शाही इमाम मौलाना अर्शदुल क़ादरी ने अयोध्या फैसले पर मुसलमानों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है उन्होंने कहा के, सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आये हमे अमन और शांति बरकरार रखनी होगी,अगर हमारे पक्ष में आता है तो अल्लाह का शुक्र अदा करेंगे और अगर नही आता है तो सब्र करेंगे,, मुसलमानों से अपील की के सोशल मीडिया पर कोई नफरत फैलाने वाली पोस्ट मत करे हम लोगो को अल्लाह पर भरोसा है और हिंदुस्तान के सुप्रीम कोर्ट पर भी हम भरोसा करते है,, हम इस मुल्क में आग नही गुलशन फैलाने वाले है,वतन की मोहब्बत ईमान का एक हिस्सा है,इस मुल्क में मुख्तलिफ लोग रहते है हमे सबका इंसानियत के नाते सम्मान करना चाहिए,, मौलाना अर्शदुल कादरी ने कहा कि हिन्दुस्तान की धरती पर हमारे अड़ियल बाबर अकबर शाहजहां कोई बादशाह नही हैं बल्कि बुजुर्गाने दीन सूफियाने एकराम हैं जिन्होंने दुनिया को प्यार मोहब्बत और अमन का पैगाम दिया जिनके दर पर बला तफ्रीक मजहब व मिल्लत लाखों लोग पहुंच कर अपनी मोहब्बत का इज़हार करके फ़ैज़ हासिल करते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






