बहराइच। वर्तमान समय में अयोध्या से सम्बन्धित मा0 सर्वोच्च न्यायालय के सम्भावित निर्णय के परिपेक्ष्य में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से रूपईडीहा स्थित सीमावर्ती स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार, डीआईजी डाॅ. राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर ने सीमा सुरक्षा बल, वन, कस्टम, पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच व कतर्नियाघाट, उप जिलाधिकारी नानपारा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा, एसएसबी, कस्टम सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा नानपारा सर्किल अन्तर्गत विभिन्न थानों के प्रभारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






