बहराइच। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा का 09 नवम्बर, 2019 को जनपद आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्री वर्मा 09 नवम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे ग्राम टेड़वा अल्पी मिश्र पहुॅच कर मुकेश गौड़ के आवास पर पूर्वान्ह 11ः25 बजे ग्राम अजीजपुर (गजाधरपुर) पहुॅच कर प्रमोद शुक्ला जी के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त कर अपरान्ह 12ः10 बजे लोनिवि निरीक्षण भवन बहराइच पहुॅचेंगे तदोपरान्त अपरान्ह 05ः00 बजे ग्राम इस्लामाबाद पहुॅचकर धर्मराज पाण्डेय के यहाॅ आयोजित भण्डारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर साॅय 06ः15 बजे निरीक्षण भवन वापस आकर अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। सहकारिता मंत्री श्री वर्मा 10 नवम्बर 2019 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. नानपारा में पेराई सत्र 2019-20 के उच्चीकरण के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपरान्ह 12ः10 बजे लोनिवि निरीक्षण भवन वापस आकर अपरान्ह 05ः40 बजे ग्राम चकपिहानी में राम सतीश वर्मा के यहां आयोजित मुण्डन संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। तदोपरान्त साॅय 07ः00 बजे निरीक्षण भवन वापस आकर अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि सहकारिता मंत्री श्री वर्मा 11 नवम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






