बहराइच। वर्तमान समय में अयोध्या से सम्बन्धित मा0 सर्वोच्च न्यायालय के सम्भावित निर्णय के परिपेक्ष्य में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनसामान्य की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने उद्देश्य से जनपद बहराइच को 02 ज़ोन एवं 21 सेक्टरों में विभाजित करते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुपर ज़ोनल, ज़ोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के साथ-साथ उनके समकक्ष पुलिस अधिकारी भी तैनात किये गये हैं। जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने बताया कि सभी नामित सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि अपने तैनाती थाना क्षेत्रों के सम्बन्धित थानाध्यक्ष के साथ संयुक्त रूप से 08 नवम्बर 2019 से अग्रिम आदेशों तक भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे तथा किसी प्रकार की प्रतिकूल तथ्य के संज्ञान में आने पर सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट एवं कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05252-232815 को तत्काल अवगत करायेंगे। सभी उप जिला मजिस्ट्रेटों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि आपस में समन्वय रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेटों/पुलिस अधिकारियों का पर्यवेक्षण करते हुए शान्ति व्यवस्था के निमित्त कड़ी निगरानी रखेंगे तथा आवश्यकता अनुरूप अपने स्तर से भी अधिकारियों की तैनाती कर लेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






