बहराइच। भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में वार्षिक कार्य योजना 2019- 2020 अनुमोदन हेतु विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह ने सर्वप्रथम उपस्थित समस्त समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए वार्षिक कार्य योजना वित्तीय वर्ष 2019-2020 को प्रस्तुत करते हुए प्रत्येक कार्यक्रमों एवं समन्वय कार्यक्रमो को क्रमवार कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होने वर्ष 2019-20 में प्रत्येक कार्यक्रमों हेतु चयनित विकासखंड एवं स्थलों के बारे में भी समिति के सदस्यों को अवगत कराया। इसके उपरान्त प्रशिक्षक व समिति सदस्य आदर्श मिश्रा द्वारा नेहरू युवा केंद्र की स्थापना व उद्देश्य के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। जिला विकास अधिकारी राजेश मिश्रा ने कन्या सुमंगला योजना एवं मतदाता सत्यापन प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार में नेहरू युवा केंद्र के युवाओं को निर्देश दिया। परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना करते हुए आयुष्मान भारत योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान में पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिए। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय कैडेट कोर पंकज सिंह व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजन सूर्यभान रावत ने नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों में सहयोग करने के लिए अपने स्वयं सेवकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। स्वयं सेविका मीनू शुक्ला व स्वयं सेवक अश्वनी मिश्रा ने नेहरू युवा केंद्र संगठन से प्राप्त अनुभवों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक के दौरान सलाहकार समिति के सदस्यों खंड विकास अधिकारी एसके श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी जी.वी. सिद्दीकी, राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती किरन देवी, स्वयं सेवी संस्था प्रतिनिधि शाहीना परवीन, एसीएमओ डॉ के.के. श्रीवास्तव, संस्था प्रतिनिधि नीलम शुक्ला, जितेंद्र सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष डॉ अनिल यादव आसरा फातिमा, अभिमन्यु सिंह, प्रियंका कनौजिया, मनीराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार इंद्रसेन चैधरी ने सभी सदस्यों व अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






