बहराइच। आॅल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बहराइच द्वारा 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनंजमेन्ट तथा महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रवज्वलन कर मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबन्धक इलाहाबाद बैंक के बलराम साहू एवं राज्य निदेशक, आरसेटी, आर के शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण युवतियो को आत्मनिर्भर बनाने के लिये चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी प्रतिभागी पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार प्रारम्भ करें। प्रतिभागी संस्थान द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाये। संस्थान द्वारा यह प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में 60 प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक आशीष कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






