बहराइच। 42 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम के तहत श्री राम जानकी इंटर कॉलेज रूपईडीहा के मैदान मे तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन था आज के सारे ही मैच निरीक्षक रंजीत कुमार के नेतृत्व मे हुए। पहले दिन 29 अक्टूबर को यंग ब्वॉय रूपईडीहा और ग्राम आमा के बीच खेला गया जिसमे यंग ब्वॉय रूपईडीहा विजय रही दूसरा मैच मुंशी पुरवा और शिवपुरा की टीम के बीच खेला गया जिसमे शिवपुरा की टीम विजय रही। प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी 30 अक्टूबर को पहला मैच बाबागंज और राम जानकी इन्टर कालेज रूपईडीहा के बीच खेला गया जिसमे बाबागंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन का लक्ष्य राम इन्टर कालेज की टीम को दिया। राम जानकी इंटर कॉलेज की टीम ने 7 विकेट रहते लक्ष्य को पूरा कर विजय रही। दूसरा मैच संथलिया और जमुनहा के बीच हुआ जिसमे संथलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुक़सान पर 65 रन बनाए जमुनहा की टीम 60 रन पर आल आउट हो गई। और संथलिया की टीम 5 रन से मैच जीत गई। उसके बाद पहला सेमी फ़ाइनल यंग ब्वॉय रूपईडीहा और राम जानकी इन्टर कालेज के बीच खेला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग ब्वॉय रूपईडीहा ने दस ओवरों मे 6 विकेट के नुक़सान पर 106 रन बनाए जिसमे अजय यादव ने 45 रन की पारी खेली। 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राम जानकी इन्टर कालेज की टीम मात्र 79 रन ही बना सकी और यंग ब्वॉय रूपईडीहा ने 27 रन से जीत कर फ़ाइनल पहुंच गई। राम जानकी की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 24 अंकित ने बनाए, सुमित ने 3 विकेट लिए। आज सारे ही मैच 10- 10 ऑवरो के खेले गए सभी मैचों मे एम्पायर वाहिनी की तरफ़ से गणेश और दीपक रहे। इस मौके पर सहायक उप निरीक्षक इमरान अंसारी, सहायक उप निरीक्षक नटराजन सोनोवाल, सूरज, रेहान, सहित भारी संख्या मे खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






