बहराइच। सरयू बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में सरयू नदी के झिंगहा घाट तट पर दीपावाली के शाम दीपदान किया गया। दीपोत्सव कार्यक्रम में 151 दीपों को प्रज्जवलित कर घाटों को प्रकाशित किया गया। श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव से सरयू नदी की आरती भी की। सरयू बचाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि समिति के अध्यक्ष राकेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में दीपावली के पर्व पर सरयू के तट पर 151 दीपों को प्रज्जवलित करके सरयू माँ की आरती की गयी। समिति के इस कार्यक्रम में पदाधिकारी नगरवासी व सामाजिक संगठनों के लोग दोपहर से ही सरयू नदी के तट पर जुटने लगे। सरयू बचाओ संघर्ष समिति के ही अथक प्रयास से सरयू नदी अब अविरल और स्वच्छ दिख रही है। समिति के अध्यक्ष राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से दीपोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गयी। सरयू नदी के घाटों व नदी के कायाकल्प के लिए शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। समिति के प्रयास से सरयू नदी को अविरल बनाया गया है। दीपोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भागेदारी की। इस कार्यक्रम में महिमा श्रीवास्तव, सौम्या श्रीवास्तव, अनुष्ठा श्रीवास्तव, आस्था श्रीवास्तव, पारुल श्रीवास्तव, रुचि श्रीवास्तव, शांति देवी,प्रिया श्रीवास्तव, लक्ष्मी श्रीवास्तव, विशाल चंद्र,मनीष रस्तोगी,अखिलेश श्रीवास्तव,आकाश सोनी,विनोद श्रीवास्तव,सौरभ श्रीवास्तव, वेदान्त श्रीवास्तव, ओम सार्थक, आद्या आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






