बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर ने धनतेरस के शुभ अवसर पर जिले के अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार की देरशाम विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत अमीनपुर नगरौर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का भ्रमण कर वहाॅ पर निवासरत वृद्धजनों को अंगवस्त्र, मिष्ठान व फल इत्यादि का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा साथ में दीप प्रज्ज्वलित कर उनकी खुशियों में शिरकत की। आयु के एक ऐसे मुकाम पर जब शायद किसी भी व्यक्ति को अपनो की सबसे अधिक ज़रूरत महसूस होती है, और जब मौका हो किसी त्यौहार का तो जिन्दगी के बोझ से बोझिल हुई पलकें झपकाना भूल एक टक किसी अपने के दीदार की आस में दरवाज़ा को निहारती रहती हंै। अपनों से दूर वृद्धाश्रम में रह रहे बुज़ुर्गों के लिए इस साल की धनतेरस और दीवाली निराश करने वाली न हो इसके लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिले के अन्य अधिकारियों के साथ वृद्धाश्रम का भ्रमण कर वहाॅ पर निवासरत वृद्धजनों के साथ धनतेरस की खुशियों को बाॅट कर उन्हें ऐसा अहसास कराया कि जैसे वह अपने परिवार के साथ त्यौहार का आनन्द ले रहे हैं। धनतेरस के अवसर पर जिले के अधिकारियों को अपने बीच पाकर वृद्धजनों की खुशियों का ठिकाना न रहा। बल्कि कुछ बुज़ुर्गों की आॅखें तो खुशियों का इज़हार करते हुए छलक उठीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने बलबूते पर पूरे परिवार का भ्रमण पोषण करने वाले व्यक्ति को बुढ़ापे में जब परिवार की सबसे अधिक आवश्यकता हो, तो ऐसे में परिवार द्वारा उसका तिरस्कार कर दिया जाना समाज की सबसे बड़ी बुराई है। लेकिन ऐसे व्यक्तियों को सहारा देने के लिए सरकार द्वारा वृद्धाश्रम योजना संचालित कर बुज़ुर्गों के रहने, खाने-पीने, दवा इत्यादि का प्रबन्ध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम के संचालन के सम्बन्ध में वृद्धजनों की ओर से प्राप्त हुई फीड बैक से उन्हें प्रसन्नता हुई है। वृद्धजनों की सभी प्रकार की समस्याओं का प्रमुखता के साथ निदान कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पावन अवसर पर अपने को आपके बीच पाकर गौरान्वित महसूस कर रहा हूॅ और यह पल उनके जीवन में अविस्मरणीय रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आधुनिक युग में परिवार का ताना-बाना बिखरता जा रहा है। पहले ऐसे लोग जिनके कोई औलाद नहीं होती थी अपने को अभागा मान लेते परन्तु बच्चों के होते हुए यदि माता-पिता वृद्धाश्रम में रह रहे हैं तो शायद उन बच्चों से अभागा कोई नहीं है। डाॅ. ग्रोवर ने कहा कि यहाॅ पर आकर हम लोग सभी वृद्धजनों में अपने माता-पिता की छवि देखकर ऐसा महसूस कर रहे हैं कि हम लोग प्रशासनिक व्यवस्तता के कारण अपने माता-पिता से दूर नहीं बल्कि उनके साथ त्यौहार मना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी वृद्धजनों के दीर्घायु व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी को धनतेरस, दीपावली की बधाई दी। उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में कुल 93 वृद्धजन रह रहे हैं, भ्रमण के समय इनमें से 63 वृद्धजन वृद्धाश्रम में मौजूद थे जिन्हें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र, मिष्ठान व फल का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएम व एसपी ने सभी वृद्धजनों के साथ समय गुज़ार कर उनकी समस्याओं व परिवार इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर आवश्यकतानुसार दवा इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राम चन्द्र यादव, जिला समाज कल्याण आर.पी. सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






