बहराइच। धनतेरस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैम्बर में नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत 21 लाभार्थियों को मिष्ठान के पैकेट के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवासों की चाभी भेंट की। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मधुसूदन आर्य परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह जिला को-आर्डिनेटर अभिषेक कुमार,सिविल अभि. दिव्यांशु विक्रम सिंह, नितिन तिवारी, विशाल पाठक, सोमेश चैधरी, जितेन्द्र श्रीवास्तव व ललित कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी लाभार्थियों को धनतेरस व दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि घर का सपना पूरा हो जाने से लाभान्वित व्यक्ति अब अपने परिवार के विकास के प्रति पूरी तरह से समर्पित होकर कार्य कर सकते है। श्री कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित कराया जाय। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा मोहल्ला काज़ी कटरा निवासी अशोक, गुलामअलीपुरा के बच्चा सिंह, मनोरानी, मेवा, निकहत परवीन, गुदड़ी के बंशी लाल, वज़ीरबाग के छंगा कश्यप, मीरा, सीमा, नाज़िरपुरा की फरज़ाना बानो, बख्शीपुरा की गीता, गुड्डी देवी, पावित्री देवी उर्फ अंजू, उर्मिला गुप्ता, चाॅदमारी नई बस्ती बख्शीपुरा की गड़िया बेगम, रायपुरराजा के जसपाल सिंह, काज़ीपुरा की नसीमा, हमज़ापुरा के निज़ामुद्दीन, विमला, ज़ैनुलआबदीन व इमामगंज दरगाह शरीफ की संगीता को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत निर्मित आवास की चाभी भेंट की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






