बहराइच। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थियों के लिए सत्र 2019-20 में एनएसपी-20 पर रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2019, प्रथम स्तर (विद्यालय) द्वारा डाटा सत्यापित करने की तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 नवम्बर 2019 तथा द्वितीय स्तर (जनपद) द्वारा डाटा को अन्तिम रूप से सत्यापित करने की तिथि 15 नवम्बर से बढ़ाकर 30 नवम्बर 2019 कर दी गयी है। मनोविज्ञानशाला, उत्तर प्रदेश प्रयागराज की निदेशक ऊषा चन्द्रा के पत्र के हवाले से यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि संशोधित की गयी तिथियों अन्तिम हैं, भविष्य में अब इन तिथियों को बढ़ाया नहीं जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






