बहराइच। उत्तर प्रदेश मदर टेरेसा फाउंडेशन के देवी पाटन मंडल चेअरमैन राशिद अली ने क़स्बा नानपारा के मोहल्ला चमरन टोला से बायपास जाने वाली रोड पर जर्जर हो चुके खंड़जा, और टूट चुकी पुलिया का पुनः निर्माण कार्य कराये जाने हेतु शासन को मांग पत्र लिखा है श्री अली ने शासन के पंचायती राज विभाग को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से पत्र लिखकर अवगत कराया है कि विकास खंड बलहा के ग्राम पंचायत नानपारा देहाती में बायपास रोड से चमारन टोला को जोड़ने वाली सड़क का खड़ंजा जर्जर हो चुका है और सड़क पर स्थित एक मात्र पुलिया टूट कर ध्वस्त हो चुकी है जिस कारण बारिस का पानी कई महीनो से लोगों की सैकड़ों बीघा जमीन पर जमा है इस कारण किसान कोई फसल भी बो नहीं सका है और पानी भरा रहने के कारण उनकी जमीनें भी ख़राब हो रही हैं मगर इस तरफ न तो ग्राम प्रधान ध्यान दे रहे हैं और न ही विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस तरफ जा रहा है जबकि स्थानीय निवासियों ने कई बार इसका निर्माण कराये जाने की मांग की है मगर इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है लोगों की शिकायत पर आज मदर टेरेसा फाउंडेशन के पदाधिकारीं ने इसका स्थलीय निरीक्षण किया और शासन के पंचायती राज विभाग को पत्र लिखकर निर्माण कार्य कराये जाने की मांग उठाई है मंडल चेअरमैन राशिद अली ने बताया कि उक्त पुलिया टूट जाने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है तथा रात्रि में इस सड़क से गुजरने वाले लोग इस टूटी हुई पुलिया के कारण चोटहिल भी हो रहे हैं और पुलिया टूट जाने से पानी का निकास भी बाधित हो गया है जिससे लोगों की जमीनें जलमग्न रहती है और कोई फसल भी नहीं पैदा हो पाती है इस कारण इस जगह के निवासियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए मदर टेरेसा फाउंडेशन ने इस मुद्दे को शासन स्तर पर पहुँचाया है और समस्या निराकरण की मांग की है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






