बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी मोतीपुर कीर्ति प्रकाश भारती द्वारा बताया गया है कि निर्वाचन आयोग की मंशानुसार स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शानितपूर्ण ढंग से मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयीं है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। श्री भारती ने बताया कि बलहा उप निर्वाचन 2019 की मतगणना के लिए निर्धारित स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर, बहराइच में 24 अक्टूबर 2019 को प्रातः 08ः00 बजे से मतो की गणना की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतों की गणना के लिए गणना कक्ष में 15 गणना टेबुल लगायी गयी जिसमें 01 टेबुल पोस्टल बैलेट के लिए निर्धारित है। प्रत्येक टेबुल पर मतों की गणना के लिए 04-04 गणना कार्मिक तैनात रहेंगे। उनहोंने बताया कि गेट 02 से कर्मचारी तथा गेट नम्बर 03 से प्रत्याशी व उनके एजेन्टों के प्रवेश की व्यवस्था की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






